Jaipur | ऑटोमेक्स प्रोडक्शन एव मैक्सवेव स्टूडियो के बेनर तले बन रही एक्शन फिल्म त्रिकोड के पोस्टर का विमोचन उच्च शिक्षामंत्री कालीचरण सर्राफ ने साइंस पार्क के ओडीटोरीयम में किया
इस अवसर पर मुख्य अतीथी राज मीडिया टाइम्स समाचार पत्र के संपादक नवल शर्मा.पवन टांक व् समाज सेवी गोरीशंकर मोजूद रहे पोस्टर की लॉन्चिंग के दौरान फिल्म के मुख्य कलाकार भी मोजूद थे कार्यक्रम का शुभारम्भ डाइरेक्टर आदित्य प्रजापति.गोपाल प्रजापत.गुलाब देवी फिल्म के हीरो विशाल प्रजापत एवं नवल शर्मा व् पवन टांक ने दीप प्रजव्लन कर किया
इस फिल्म में विशाल.अंकित.खुशबु.गौरव.राहुल.अभिषेक.सनी.हेमंत शर्मा.जोर्ज मुख्य भूमिकाओ में नजर आयेंगे फिल्म के मीडिया पार्टनर राज मीडिया टाइम्स.जन पंगा एवं चैनल पार्टनर फर्स्ट इंडिया न्यूज़ है डाइरेक्टर आदित्य प्रजापति का कहना है की 2017 में इसे देश के सभी सिनेमाघरो में रिलीज किया जायेगा लॉन्चिंग के अवसर पर वरिस्ट चरित्र अभिनेता जे.पी चोपड़ा सहित कई गणमान्यजन मोजूद थे
ये फिल्म मानव के भविष्य और अतीत को जोडती है इन दिनों बॉलीवुड में भी हॉलीवुड की तरह वी.ऍफ़.एक्स का भरपूर मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है इसका ताजा उधारण बाहुबली जो की 2015 की सुपरहिट फिल्म रही है इसी दौर में हमारा ध्यान खीचा है
फिल्म त्रिकोड ने त्रिकोड एक अलग तरह की फिल्म है ये राजस्थान की पहली साइंस फिक्शन एक्शन सुपर हीरो फिल्म होगी इसकी शूटिंग जोर – शोर से राजस्थान की विभिन्न लोकेशन पर की जा रही है फिल्म में कुछ सीन आउट ऑफ़ स्टेट जाकर शूट किया गए है डाइरेक्टर आदित्य प्रजापत का कहना है की ये फिल्म एक आम आदमी के जीवन पर आधारित है कैसे वो विभिन्न परिस्तिथियो से जुजते हुए समाज में व्याप्त बुराइयो को अपनी सुपर हीरो ताकत से खत्म करता है रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन पर दिन – रात काम किया जा रहा है